जिला प्रशासन की एकपक्षीय कार्यवाही से कर्मचारियो में आक्रोश
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_613.html
जौनपुर। राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं जिला मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति को माध्यम से यह अवगत कराया गया है कि कुछ अराजकतत्व समूह में जनपद के राजकीय कार्यालयो में जाकर अवैध कार्य का दबाव बनाय जा रहा है। जिसका विरोध करने वाले संगठन पदाधिकारी, कर्मचारी एवं अधिकारी से अभद्र व्यवहार व असंसदीय भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। इसके विरोध में राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद जिलाधिकारी को शिष्टमण्डल के साथ पत्र प्रस्तुत कर जांच की मांग कर दोषी के विरूध कार्यवाही की मांग की गयी है।
अभी तक जिला प्रशासन के स्तर से संगठन के मांग पर समूचित कार्यवाही नही की गयी है। बल्की एकपक्षीय कार्यवाही कुछ मामले में की गयी। जिससे कर्मचारियो में आक्रोश है। संगठन स्तर पर अगली कार्यवाही के लिए एक आवश्यक बैठक 9 अस्गत दिन बुधवार को अपराहन तीन बजे कृषि भवन सभागार में आयोजित है।
राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश से सम्बघ्द समस्त घटक संघ के अध्यक्ष , मंत्री एवं समस्त कार्यकारणी के पदाधिकारी समय से बैठक में भाग लेकर अग्रीम सांगठनिक कार्यवाही का प्रस्ताव दे ।

