जौनपुर में एक और युवक की गोली मारकर हत्या , प्रधानपति पर हत्या का आरोप

जौनपुर। बरसठी  थाना क्षेत्र के पटखौली सम्पति पाठक गांव के 21 वर्षीय सूरज दुबे उर्फ अजय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।मौके पर पहुची पुलिस लाश ले जाना चाही तो परिजनों ने रोक दिया।मौके पर डीएम एसपी को बुलाने पर अड़े रहे।न आने पर लाश को घटना स्थल से दो किलोमीटर दूर परियत बाजार ले आये वहाँ रखकर रामपुर निगोह मार्ग जाम कर दिया। मौके पर एसडीएम अयोध्या प्रसाद,सीओ रामभवन यादव सहित मीरगंज,मड़ियाहूं, सुरेरी थानों की पुलिस फोर्स तैनात रही।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रात 11 बजे मृतक के मोबाइल पर फोन आया कि तुम्हारे घर पुलिस जा रही है हट जाओ।इसके बाद सूरज घर से निकला तो सुबह उसकी लाश घर से 3 सौ मीटर दूर गांव की सीमा पर परियत गांव में मिली।सुबह ग्रामीण शौच के लिए गए तो देखा की खेत मे पड़ा था उसके सिर पर  और पीठ पर गोली लगी थी।मौके पर डॉग स्क्वायड शौर्य को बुलाया गया वहाँ उसे सुंघाने के बाद वह गांव के प्रजापति बस्ती के बाहर जा कर रुक गया।उसके पिता विजय शंकर दुबे ने बताया कि गांव का प्रधान पति लवकुश तिवारी ने हत्या की है।उसने दी दिन पहले हमसे कहा था कि अपने लड़के को समझा लो नही तो जान चली जायेगी।और उसने हत्या कर दी।हालाकि पिता ने लवकुश समेत 4 लोगो को नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दिया है।घटना का कारण आपसी बर्चस्व की लड़ाई बताई जा रही है।मृतक कुछ लोगो के साथ अपनी नई गोल बनाकर प्रधान पति से बर्चस्व को गांव के मामलों में अक्सर दखलंदाजी करते थे

Related

news 6691633403914513235

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item