कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने चन्द्रा डेन्टल क्लीनिक फेस ट्रामा सेंटर का किया शुभ उद्घाटन
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_9.html
जौनपुर।
गुरूवार को नगर के ओलन्दगंज स्थित चन्द्रा डेन्टल क्लीनिक फेस ट्रामा
सेंटर चन्द्रा आरोग्य केन्द्र एवं चन्द्रा मेडिकल स्टोर का शुभ उद्घाटन
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने फीता काटकर किया। इस मौके
पर उन्होंने कहा कि जनपद में इस तरह के अत्याधुनिक डेन्टल क्लीनिक खुल
जाने से महानगरों में जाने की आवश्कता नहीं पडे़गी। दांत मानव शरीर का
महत्वपूर्ण अंग है, इसके सुचार रूप से कार्य करने पर पाचन तंत्र मजबूत एवं
ठीक तरह से कार्य करता है। आज के दिन जनपद में दो स्वास्थ्य सेवायें
(स्मार्ट डायग्नोस्टिक सेन्टर व चन्द्रा डेन्टल क्लीनिक) खुल जाने से ऐसा
प्रतीत हुआ कि जैसे आज जनपद में स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है।
इस
मौके पर डा. अच्युतानन्द कौशिक ने बताया कि इस हास्पिटल में अत्याधुनिक
मशीनों के माध्यम से मरीजों का इलाज किया जायेगा। अभी तक जौनपुर कास्मेटिक
सर्जरी के डॉक्टर न होने के कारण यहां के डाक्टरों ने बाहर के डाक्टरों को
बुलाकर सर्जरी कराते थे। जिसके कारण इलाज कई गुना महंगा पड़ता था। अब ऐसे
मरीजों का कम खर्च में इलाज हो सकेगा। उन्होंने बताया कि आर.बी.जी. (तुरन्त
एक्स-रे), इण्डो मोटर द्वारा आर.सी.टी. कास्मेटिक डेन्टीस्टी, डेन्टल इन
प्लान्ट, जबड़े का फैक्चर, इमरजेंसी फैक्चर मैनेजमेंट, कास्मेटिक सर्जरी,
राइवो प्लास्टी तथा तमाम दांत के रोगों एवं जबड़े का इलाज एडवांस टेक्नोलॉजी
से किया जायेगा।
कार्यक्रम
की अध्यक्षता पूर्व गृह राज्य मंत्री महाराष्ट्र सरकार कृपाशंकर सिंह तथा
संचालन कांग्रेस नेता राजेश सिंह ने किया। आये हुए लोगों का स्वागत राजीव
कुमार सिंह व पाणिनी सिंह एवं आभार कांग्रेस के प्रदेश संगठन सचिव राजेश
कुमार सिंह ने किया।
इस
अवसर पर पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी, पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय, पूर्व
कैबिनेट मंत्री पारस नाथ यादव, पूर्व राज्यमंत्री शैलेन्द्र यादव ललई,
टीडी कालेज के प्रबन्धक अशोक सिंह, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, बांकेलाल
सोनकर, राजेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश सिंह, मधुकर
तिवारी, डा. वीएस उपाध्याय, जय बाबा, चंचल सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह
प्रिंसू, विधायक डा. हरेन्द्र प्रताप सिंह, दिनेश सिंह बब्बू, विक्की सेठ,
पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिव प्रसाद सिंह, ईश्वर देव सिंह, भानु प्रताप
सिंह, अतुल सिंह, कृष्णानन्द सिंह, संजय सिंह, उदय प्रताप सिंह, संजीव
कुमार सिंह एवं गणमान्य लोग, अधिकारी उपस्थित रहे।

