कमीशनखोरी से बनी स्कूल की गेट ने ली एक मासूम छात्र की जान

जौनपुर। भ्रष्टाचार और भीषण कमीशनखोरी से बना स्कूल की गेट आज धराशायी होकर एक मासूम छात्र की जान ही ले लिया। एक छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गया। इस हादसे से प्राथमिक विद्यालय के छात्रो में दहशत का माहौल कायम हो गया है उधर उसके परिवार में कोहराम मच गया है। ग्रामीणो का आरोप है कि इस विद्यालय की बनी चाहर दिवारी और गेट बनाने में जमकर कमीशनखोरी किया था जिसके कारण आज एक मासूम की जान चली गयी है। इसकी जांच कराकर आरोपियो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के निजंनपुर प्राथमिक विद्यालय का गेट धराशायी हो गया। उसके मलबे में दबने से कक्षा पांच का छात्र विपिन कुमार मौर्या पुत्र अरूण कुमार मार्या और अमन पुत्र अभिमन्यु गौड़ दब गया। दोनो को आनन फानन में मलबे से निकालकर अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सको ने विपिन को मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत की खबर मिलते ही पूरे इलाके में मातमी भरा सन्नाटा पसर गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।
उधर ग्रामीणो का आरोप है कि स्कूल की दिवार और गेट बनाने में कमीशनखोरी हुई थी जिसके कारण आज गेट धराशायी होकर एक मासूम बच्चे की जान ले लिया दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया।

Related

news 3171903516587119247

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item