युवक की गोली मारकर हत्या , इलाके में सनसनी
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_35.html
जौनपुर। रामपुर थाना के जमालापुर पट्टी ग्राम
में युवक की कनपटी पर गोली मार हत्याकर शव को हत्यारों ने घर के पास स्थित
पोखरे में फेक दिया। दोपहर बाद शव पोखरे में उतराने गांव के लोगों ने देखा
तब परिजनो ने जिन्दा होने की आशंकावश ईलाज के लिए जमालापुर सामुदायिक
स्वास्थ्य केन्द्र ले गये जहां डाक्टर अनुपस्थिति रहने पर बेहतर ईलाज के
लिए वाराणसी ले गये।
जमालापुर
पट्टी निवासी शिवम सिंह 17 पुत्र राकेश सिंह सेन्टजेवियर्स इण्टर कालेज का
इण्टर का छात्र था। प्रतिदिन की तरह शिवम भोर करीब पांच बजे उठकर
मार्निगवाक और शौच करने के लिए पोखरे की तरफ गया था। जब आठ बजे तक वापस नही
आया तो परिवारीजन चिन्तित होकर गांव के संम्भावित जान पहचान के यहां
खोजबीन करते रहे। लगभग दो बजे दोपहर घर से 50 मीटर दूर पोखरे के अन्दर पानी
में गांव के युवको को सिर दिखाई पड़ा। तो सूचना परिवारीजन को दिया। जब
परिवारीजन ने पोखरे के अन्दर जाकर देखा तो शिवम सिंह था उसके दाहिनी कनपटी
पर गोली लगी थी गोली सिर के ऊपर से निकल गयी थी। शिवम को पानी से बाहर लाया
गया तो उसके मुंह से कुछ पानी तेजी के साथ बाहर आने लगा। परिवारीजन जिन्दा
समझकर उसे जमालापुर पुलिस चौकी लाए जहां से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य
केंद्र जमालापुर ईलाज के लिए ले गये लेकिन वहां कोई डाक्टर नही मिला जिसके
कारण बेहतर ईलाज के लिए वाराणसी ले गये।वहां भी डाक्टरों मृत घोषित कर
दिया। हत्या की खबर पाकर गांव के लोगों और पुलिसकर्मियों का जमावड़ा लग गया।
मृतक की मां और घर की महिलाओं का रो रोकर हालत गम्भीर बन गया है। मौके पर
क्षेत्राधिकारी रामभुवन यादव चौकी प्रभारी जमालापुर अरूण मिश्रा मौके पर
पहुंचकर जांच कर रहे है।

