डीएम के निरीक्षण में खुली प्राथमिक शिक्षा की पोल

जौनपुर।  प्रदेश में सत्ता बदलने के बाद भी विकास खंड के कई विद्यालयों में शिक्षा की हालात अभी भी जस के तस बने हुए है इसी को देखते हुए बरसठी  विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय घाटमपुर व पूर्व माध्यमिक विद्यायल में जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र व एसपी शैलेंद्र पाण्डेय द्वारा औचक निरीक्षण किया जिसमें विद्यालयों की  शिक्षा व्यवस्था बदतर देखा व रजिस्टर मांगकर बच्चों की गणना किया तो सभी पोल खुल कर सामने आ गया कि कक्षा पाँच में 14 छात्र व कक्षा चार मे 9 छात्र व कक्षा एक-दो मे 11और17 छात्र उपस्थित पाये गये ।
जिलाधिकारी ने जब उन छात्रों से गिनती व पहाड़े पूछा पर बच्चे बताने में असमर्थ थे। श्री मिश्रा ने अध्यापको पर जम कर भड़के और फटकार लगाते हुए कहा कि सरकार हर रोज शिक्षा व्यवस्था सुधारने के प्रयास कर रही है लेकिन आप लोग केवल तनखाह ले रहे है और मासूम छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है।
श्री मिश्रा ने शिक्षा व्यवस्था में अनिमियता व बच्चो को बैग किताबे ड्रेस अबतक न वितरित होने पर इस बात को सज्ञान ने लेते हुए अध्यापक शशि सिंह एव संजय मिश्रा को कड़ी फटकार लगाई और वेतन रोकने का आदेश दिया। वही इसी क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6-7 मे एक भी बच्चे नही थे। व कक्षा 8 मे 11 छात्र उपस्थित थे और कुल 28 छात्रों का नामांकन हुआ है जिलाधिकारी ने अध्यापक अरुण द्विवेदी व ऋषि सिंह को फटकार लगाते हुए कहा कि आप लोग नेता गिरी छोड़ दे। नही तो छुट्टी कर दी जाएगी और दोनों अध्यापको का भी एक माह का वेतन काट कर चेतावनी दी गई।

Related

news 7876363825025288430

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item