स्वच्छता से होती है व्यक्तित्व की पहचान
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_205.html
जौनपुर। सल्तनत बहादुर पीजी कालेज बदलापुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत मिशन पखवारे के अन्तर्गत महाविद्यालय से 6 किमी दूर धनियामऊ पुल के पास स्थिति ऐतिहासिक शहीद स्मारक पर पहुंच कर सफाई कर सुंदर बनाया । भारत सरकार के द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत मिशन पखवारे के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना सल्तनत बहादुर पीजी कालेज के तीनो इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान मंे स्वयंसेवकों ने वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. राम मोहन अस्थाना के दिशा निर्देश में ऐतिहासिक शहीद स्मारक धनियामऊ पहुंच कर सफाई कर स्वच्छता से होने वाले लाभ के बारे मे ग्रामीणो को जानकारी दिया । इसके उपरांत स्मारक परिषर मे गोष्ठी का आयोजन हुआ । मुख्य अतिथि डा. ब्रजेन्द्र सिंह (प्राचार्य) ने स्वयंसेवको को हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता संदेश रैली को शहीद स्मारक धनियामऊ के लिए रवाना किया । उन्होने कहा कि एनएसएस के स्वयं सेवक राष्ट्र निर्माण मे अहम भूमिका निभा रहे है , मुझे पूर्ण उम्मीद है कि छात्र - छात्राओ के द्वारा बृहद स्तर पर चलाये जा रहे स्वच्छता जागरुकता अभियान भारत को श्रेष्ठ भारत बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा । संचालन कर डा. राम मोहन अस्थाना ने शहीद स्मारक के बारे मे बताया कि लोग यहाँ 16 अगस्त को क्षेत्र के अमर सेनानियों को श्रध्दांजली देने के लिए आते है , 1942 के इस दिन भारत माता के अमर सपूतो ठा. जमीदार सिंह , राम आधार सिंह , राम पदारथ चैहान और राम निहोर अंग्रेजी शासन की मुखालफत करते हुए इसी स्थान पर ब्रिटिश शासन के बर्बर गोली के शिकार हुए , और अपना प्राण त्याग कर हमेशा -हमेशा के लिए अमर हो गये । उन्ही के याद मे तत्कालीन भाजपा की प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री उमानाथ सिंह ने इस शहीद स्मारक का निर्माण कराया था । अस्थाना ने कहा कि सफाई जीवन में निखार पैदा करती है। स्वच्छता से व्यक्तित्व की पहचान होती है। स्वयं से , परिवार से, समाज से गंदगी को दूर भगाना है और जीवन को खुशहाल बनाना है। एनएसएस लीडर बृजमोहन गुप्ता ने युवाओं से आह्वाहन किया कि वे साफ सफाई के माध्यम से लोगो को जागरूक करें और समाज को खुशहाल व रोगमुक्त बनाने का प्रयास करें।स्वच्छता को अंगीकार कर हमें गांधी के सपनों का भारत बनाना है। हम स्वच्छ रहेंगे तभी स्वस्थ रहेंगे।और तभी स्वच्छ भारत , सुंदर भारत , श्रेष्ठ भारत का सपना साकार होगा । पूर्व प्रचार्य डा.एसपी सिंह , डा0.ओपी दुबे, महेंद्र सिंह , उर्मिला सिंह , बेचन सिंह , बृजमोहन गुप्ता , आशीष साहू , सन्दीप सोनी , आदर्श , राजहिंद,सुजीत चैधरी , गुरुप्रसाद सिंह , शेर बहादुर , धर्मेन्द्र, ग्यान सिंह ,सुनील, रविन्द्र, वरुण, सन्तोष ,अभिशेक , दिपेश, शुभम, विपिन यादव आदि उपस्थिति रहे ।

