जान जोखिम में डालकर सफर करते है छात्र
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_245.html
जौनपुर। डग्गामार वाहनों पर जान जोखिम में डाल स्कूली छात्र यात्रा करते हैं। इससे उनकी जिदगी हर पल खतरे में रहती है। नई सरकार बनने के बाद डग्गामार वाहनों पर शिकंजा कसा गया लेकिन अभी जिले की विभिन्न सड़कों पर यह धड़ल्ले से चल रहे हैं। दिन भर डग्गामार वाहन सवारियां लेकर दौड़ते हैं। इन पर स्कूली छात्र भी यात्रा करते हैं। चालकों को रुपये न देने की वजह से इनको अंदर नहीं बैठाया जाता है। इसलिए छात्र बाहर की तरफ लटक कर निकल पड़ते हैं। सोमवार को एक लोडर पर पीछे लटक कर छह छात्र यात्रा करते दिखाई पड़े। कई बार यह गिरकर घायल हो चुके हैं लेकिन हेलमेट लगाने पर जोर देने तथा चालान करने वाली पुलिस इन डग्गामार वाहनों के खिलाफ कमाई कारण कार्यवाही करने से परहेज करती है।

