हटायें जाय इनंसेफेलाइटिस के संवाहक
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_263.html
जौनपुर। जिले के कस्बाई इलाकों के रिहायशी कालोनियों में इन दिनों बरसात के कारण खाली पड़ी जमीनों में जल भराव हो जाने से मच्छरों का आतंक बढ़ गया है, वहीं इन जगहों पर दिन में सुअरों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे विभिन्न वार्डों में जल जनित बीमारियों के साथ ही इंसेफेलाइटिस के फैलने का खतरा बढ़ गया है। कस्बों में सुअरों के भ्रमण से नागरिक हलकान हैं। स्थिति यह है कि तहसील मुख्यालयों व नगर पंचायत क्षेत्र होने के बाद भी कस्बे के विभिन्न वार्ड में जहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है, वहीं बरसात का समय होने से एक तरफ जहां मच्छरों का आतंक बढ़ गया है।जिला मुख्यालय के कई मोहल्लों तथा मड़ियाहूं, मछलीशहर, केराकत आदि कस्बों में सुअर खुले आम घूम रहे हैं। स्थानीय लोगों ने जिम्मेदारों से कई बार सुअरों को आबादी से बाहर निकलवाने व गंदगी की सफाई व नियमित फागिग कराने के लिए शिकायत की, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।