गैस कनेक्शन पाकर महिलायें गदगद

 जौनपुर। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जलालपुर के प्रसाद गैस एजेंसी द्वारा नई बाजार क्षेत्र के 42 गरीब परिवारों को गैस सिलेंडर और चूल्हे का वितरण किया गया। गैस सिलेंडर और चूल्हा पाकर महिलाओं के चेहरे चमक उठे। इस मौके पर नई बाजार के सिंह कृषि उत्पादन फर्म के परिसर में एक समारोह का आयोजन किया गया था। कनेक्शन का वितरण समारोह के मुख्य अतिथि दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता नरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम में धरौरा गांव की शकुंतला देवी के अनुरोध पर मुख्य अतिथि ने उसको अपनी ओर से कनेक्शन प्रदान किया। इस मौके पर उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। गैस एजेंसी के संचालक रामप्यारे राम सरोज ने महिलाओं को गैस सिलेंडर और चूल्हा के उपयोग तथा उसके रखरखाव के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर संजय दूबे, रामसेवक यादव, संजय सिंह, गुडलक दूबे, राजेश यादव आदि मौजूद रहे।

Related

news 975431100763095175

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item