मै बीडियो के साथ अटैच हूं अब मै गांव में झाडू नही लगाऊंगा
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_290.html
जौनपुर। एक तरफ केन्द्र और प्रदेश सरकार स्वच्छता अभियान चला रखा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत प्रदेश के आला अफसर खुद झाडू लगाया था। ऐसे में गांवो की सफाई के लिए तैनात किये गये सफाई कर्मचारी अपना काम न करके दूसरे कामो में व्यस्त है। काम न करने के एवज वे लोग ग्राम प्रधान और अपने विभाग के अधिकारियों की जेब गर्म करते है। आंखो पर नोटो की पट्टी बंधी होने के कारण अधिकारियों को गांव स्वच्छ और साफ सुथरा नजर आ रहा है। इतना ही नही कई अफसर इन सफाई कर्मचारियों को अपनी खिदमत में लगा रखा है। वे सफाई कर्मचारी गांव की सफाई करने के बजाय अफसरो के बंगलो और कार्यालयो में काम कर रहे है।
करंजाकला ब्लाक के जंगीपुर खुर्द गांव में तैनात सफाई कर्मचारी चंद्रेश कुमार कभी भी गांव में झाडू और साफ सफाई करने नही जाता है। आज उस गांव के निवासी व कलेक्टेªट के बरिष्ठ अधिवक्ता विरेन्द्र सिंह ने चंद्रेश कुमार से गांव की सफाई करने को कहा तो उसका जवाब था कि मै अब बीडियो के साथ अटैच हो गया हूं। मै सफाई नही करूंगा। चंद्रेश कुमार तो एक बानगी है ऐसे सैकड़ो सफाई कर्मचारी है जो प्रधान और अधिकारियों को खुश करके मुफ्त की तख्वाह ले रहे है।