ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_682.html
चंदवक(जौनपुर )क्षेत्र के डोभी स्टेशन के पास औड़िहार जौनपुर रेल प्रखंड पर रविवार शाम 4 बजे पैसेंजर ट्रेन से कटकर् 55 वर्षीय छटंकी राम निवासी बिशुन पुर,लेवरुवां ,थाना चंदवक की दर्दनाक मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन पर्व की तैयारी कर पतरही बाजार से डोभी स्टेशन आ रहा था जहां स्टेशन पर रेल से उतरते समय उसकी पांव फिसल गई जिससे वह हादसे का शिकार हो गया रेलगाड़ी पूरी तरह से रुकने तक के इंतजार न करना छटंकी राम को पड़ा महंगा ,जान से ही हाथ धोना पड़ा । रेलगाड़ी से उनका सर धड़ से बिल्कुल अलग हो गया था घटना को देखकर स्टेशन पर लोगों में अफरा तफरी मच गई आए दिन इस तरह की घटना रेलवे स्टेशनों पर देखने को मिलती है इसका कारण जल्दबाजी असावधानी ही है
सूचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया । रोते बिलखते परिजन जीआरपी वाहन का काफी देर इंतजार करने के बाद शाम को एक निजी वाहन से जीआरपी औड़िहार गाजीपुर ले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन पर्व की तैयारी कर पतरही बाजार से डोभी स्टेशन आ रहा था जहां स्टेशन पर रेल से उतरते समय उसकी पांव फिसल गई जिससे वह हादसे का शिकार हो गया रेलगाड़ी पूरी तरह से रुकने तक के इंतजार न करना छटंकी राम को पड़ा महंगा ,जान से ही हाथ धोना पड़ा । रेलगाड़ी से उनका सर धड़ से बिल्कुल अलग हो गया था घटना को देखकर स्टेशन पर लोगों में अफरा तफरी मच गई आए दिन इस तरह की घटना रेलवे स्टेशनों पर देखने को मिलती है इसका कारण जल्दबाजी असावधानी ही है
सूचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया । रोते बिलखते परिजन जीआरपी वाहन का काफी देर इंतजार करने के बाद शाम को एक निजी वाहन से जीआरपी औड़िहार गाजीपुर ले गए।