जौनपुर में दो भागो में बटी रेल गाड़ी लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग बाधित
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_955.html
जौनपुर। लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग पर आज बड़ा हादसा होते होत टल गया। दर असल आज दोपहर में लखनऊ की तरफ से कोयला लादकर एक माल गाड़ी वाराणसी तरफ जा रही थी। जौनपुर जिले के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के राजा हरपाल सिंह रेलवे स्टेशन के पास एक जोरदार धमाके के साथ माल गाड़ी दो टुकड़े में होते हुए बेपटरी हो गयी। इस हादसे से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। माल गाड़ी टेªन की पटरी से उतरने से लखनऊ-वाराणसी रेल खण्ड प्रभावित हो गया है। उधर सड़क मार्ग भी बाद्यित होने से दोनो तरफ वाहनो की कतारे लग गयी। करीब तीन घंटा बीतने के बाद भी राहत कार्य शुरू नही किया गया है। उधर रेलवे का कोई अधिकारी इस मामले पर बोलने को तैयार नही है।