अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 मोटसाइकिल के साथ 05 चोर गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2017/08/4-05.html
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत मुगराबादशाहपुर पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई । उ0नि0 रामप्रकाश तिवारी व उ0नि0 संजीव कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना पर यात्री प्रतीक्षालय मुगरा से 4 अदद मोटरसाइकिल के साथ 5 वाहन चोरो को पकडा गया । अभियुक्तों से कडाई से पुछताछ की गयी तो बताये कि हम लोग विभिन्न जनपदों से मोटरसाइकिल को चुरा कर ग्राहक की तलाश कर बेचने के लिए आये थे किन्तु पकडे गयें । गिरफ्तारी / बरामदगी के अधार पर थाना मुगराबादशाहपुर में मु0अ0सं0 628/17 धारा 411,413,414,482 IPC पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का
नाम पता –
1. शिवम् मिश्रा पुत्र रमेश मिश्रा ग्राम
सराय शेर खाँ थाना रानीगंज प्रतापगढ ।
2. धीरज पुत्र बंशधारी यादव ग्राम प्यारेपुर
थाना सराय इनायत जनपद इलाहाबाद ।
3. सुनील कुमार यादव उर्फ गोरेलाल पुत्र
सदानन्द यादव ग्रा0 घुरवा थाना थरवई इलाहाबाद ।
4. रामसूरत यादव उर्फ बाबा पुत्र दुधनाथ
ग्राम हवेलिया झुसी थाना झुसी इलाहाबाद ।
5. मो0 जफ्फर उर्फ पप्पू पुत्र जलील अहमद
ग्राम चक हरीहर बन थाना झुसी इलाहाबाद ।
बरामद वाहनों का विवरण –
1. अपाची सफेद रंग वाहन सं0 UP70V5338 इं0नं0
– OE6KF217026, चे0नं0 – N0634KE65F22K64038
।
2. अपाची वाहन सं0 – UP 70 AW 7672 इं0नं0 - 28041 अपठनीय चे0नं0 –MD634KE42B2L01460 ।
3. पैसन प्रो0 बिना नम्बर इं0नं0 – HA10EDBH16710, चे0नं0 –
MBLHA10EWBHA12545
4. हीरो होण्डा सी0डी0 डिलक्स वाहन
सं0 UP 40 CE 9738, इं0नं0 HA11EDC9K22740,
चे0नं0 – MBLHA11ERC9016861 ।
गिरफ्तारी टीम के सदस्य –
1. उ0नि0 राम प्रकाश तिवारी थाना
मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
2. उ0नि0 संजीव कुमार थाना
मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
3. का0 विनोद सिंह, थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
4. का0 अरविन्द कुमार पाठक, का0 अनिरुद्ध
सुवन त्रिपाठी क्रांइम ब्रांच जौनपुर ।