खाद्य सुरक्षा विभाग के लिए कामधेनू बन गये है दोहरा व्यापारी !
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_827.html
जौनपुर। युवाओ को अपनी गिरफ्त में लेकर माउथ कैंसर की चपेट में भेजने वाले दोहरा रूपी स्वीट प्वाइजन पर भले ही जिलाधिकारी के आदेश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने प्रतिबंध कर दिया है इसके बाद भी दोहरा का निर्माण और बिक्री धड़ल्ले से हो रहा है। दोहरा बिक्री पर सीधा आरोप लगा रहा है कि विभागीय अधिकारियों को मोटी रकम देकर दोहरा कारोबारी अपना धंधा चला रहे है। युवा कांग्रेसी नेता पंकज सोनकर ने आरोप लगाया कि खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस की मिली भगत से यह मौत का धंधा खुलेआम चल रहा है।
मामूल हो कि जौनपुर नगर क्षेत्र में विगत कई वर्षो से दोहरा नामक मादक प्रदार्थ का निर्माण और बिक्री हो रही थी। इसके शौकिन युवा माउथ कैंसर की चपेट में आकर बेमौत मारे जा रहे है। उधर इसके कारोबारी करोड़पति होते जा रहे है। इसकी पूरी खबर शिराज ए हिन्द डाॅट काम ने प्रमुखता से पोस्ट करता चला आ रहा है जिसके कारण समाज सेवी विकास तिवारी पत्रकार राजकुमार सिंह एक अभियान चलाया था। जिसको डीएम ने संज्ञान में लेते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी को इस पूरी तरह से पाबंदी लगाने का आदेश दिया था। डीएम के आदेश पर विभाग के अधिकारियो ने 20 दोहरा की दुकानो का सेम्पल लेकर लखनऊ से जांच कराया तो 13 नमूने फेल हो गये। रिपोर्ट आते ही जिला अभिहित अधिकारी ने सभी दोहरा कारोबारियो का लाईसेंस निरस्त कर दिया। विभाग निरस्तीकरण के बाद गहरी नींद सो गया। इधर दोहरा के व्यापारी चोरी छिपे दोहरा बनाकर बेच रहे है। अब धीरे धीरे पहले की तरह खुले आम दोहरा बेचा जा रहा है। युवा कांग्रेसी नेता पंकज सोनकर ने सीधा आरोप लगाया कि यह दोहरा खाद्य सुरक्षा विभाग की मिली भगत से बेचा जा रहा है। उसके लिए विभागीय अधिकारी मोटी रकम वसूल रहे है। एक तरह से अब दोहरा कारोबारी विभाग के अधिकारियो के लिए कामधेनू गाय बन गये है। उन्होने बताया कि एक सप्ताह पूर्व विभाग के लोगो ने कचेहरी तिराहे के पास एक व्यापारी को दोहरा बेचते पकड़ा बाद उससे 50 हजार रूपये वसूल कर छोड़ दिया गया। पांच दिन पूर्व लाईनबाजार में एक और दोहरा कारोबारी अधिकारियो के हत्थे चढ़ा उससे भी मोटी रकम वसूल किया गया।
उधर चहारसू चौराहे पर रात 12 बजे से भोर पांच बजे तक दोहरे का कारोबार पुलिस की निगरानी हो रहा है। पुलिस इसके एवज में मोटी रकम वसूल कर रही है।
मामूल हो कि जौनपुर नगर क्षेत्र में विगत कई वर्षो से दोहरा नामक मादक प्रदार्थ का निर्माण और बिक्री हो रही थी। इसके शौकिन युवा माउथ कैंसर की चपेट में आकर बेमौत मारे जा रहे है। उधर इसके कारोबारी करोड़पति होते जा रहे है। इसकी पूरी खबर शिराज ए हिन्द डाॅट काम ने प्रमुखता से पोस्ट करता चला आ रहा है जिसके कारण समाज सेवी विकास तिवारी पत्रकार राजकुमार सिंह एक अभियान चलाया था। जिसको डीएम ने संज्ञान में लेते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी को इस पूरी तरह से पाबंदी लगाने का आदेश दिया था। डीएम के आदेश पर विभाग के अधिकारियो ने 20 दोहरा की दुकानो का सेम्पल लेकर लखनऊ से जांच कराया तो 13 नमूने फेल हो गये। रिपोर्ट आते ही जिला अभिहित अधिकारी ने सभी दोहरा कारोबारियो का लाईसेंस निरस्त कर दिया। विभाग निरस्तीकरण के बाद गहरी नींद सो गया। इधर दोहरा के व्यापारी चोरी छिपे दोहरा बनाकर बेच रहे है। अब धीरे धीरे पहले की तरह खुले आम दोहरा बेचा जा रहा है। युवा कांग्रेसी नेता पंकज सोनकर ने सीधा आरोप लगाया कि यह दोहरा खाद्य सुरक्षा विभाग की मिली भगत से बेचा जा रहा है। उसके लिए विभागीय अधिकारी मोटी रकम वसूल रहे है। एक तरह से अब दोहरा कारोबारी विभाग के अधिकारियो के लिए कामधेनू गाय बन गये है। उन्होने बताया कि एक सप्ताह पूर्व विभाग के लोगो ने कचेहरी तिराहे के पास एक व्यापारी को दोहरा बेचते पकड़ा बाद उससे 50 हजार रूपये वसूल कर छोड़ दिया गया। पांच दिन पूर्व लाईनबाजार में एक और दोहरा कारोबारी अधिकारियो के हत्थे चढ़ा उससे भी मोटी रकम वसूल किया गया।
उधर चहारसू चौराहे पर रात 12 बजे से भोर पांच बजे तक दोहरे का कारोबार पुलिस की निगरानी हो रहा है। पुलिस इसके एवज में मोटी रकम वसूल कर रही है।