मायके न जाने पर आग लगाकर दी जान
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_405.html
जौनपुर। जिले के थाना बक्शा थाना क्षेत्र के मई गाँव की एक विवाहिता ने पति से झगड़े के बाद अपने शरीर पर मिट्टी का तेल गिराकर आग लगाकर जीवनलीला समाप्त कर लिया। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी 25 वर्षीया बेबो ने अपने पति दीपक कनौजिया से मायके राखी बांधने के लिए जाने को कहा तो उसने मना कर दिया। इसी बात पर दोनों में विवाद के बाद दोनों में कहासुनी हुई। इसके बाद बेबो अपने घर के छत पर बने कमरे में चली गयी तथा मिट्टी का तेल गिराकर आग लगा लिया। कमरे से धुंआ निकलता देख पजिनों ने दरवाजा तोड़ दिया तो देखा कि बेबो गंभीर रूप से झुलसी हुई थी उसे तुरन्त अस्पताल ले जाया गया जहां उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।