हर्षोल्लास के साथ मना रक्षाबन्धन

जौनपुर। जिले में रक्षाबन्धन का पर्व प्रेम पूर्वक वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों के घर जाकर राखी बांधी तथा भाइयों ने उनके सुखमय जीवन की कामना करते हुए हर प्रकार से सुरक्षा करने का वचन दिया। बाजारों में राखी और मिष्ठान की दुकानों पर आज भी भीड़ उमड़ी रही। मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं और किशोरियों को आज के दिन रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा का पूरा लाभ उठाते देखा गया। बसें महिलाओं से भरी रही। इसकी वजह से उन गरीब बहनों को अपने भाइयों के घरांें पर पहुंचने का मौका मिला जो आर्थिक कठिनाइयों के कारण उन तक नहीं पहुंच पाती रही। सवेरे से ही बहनों ने पर्व की तैयारियां शुरू कर दिया। स्नान के बाद पूजन की थाली में रोरी, चावल, राखी, देशी घी का दीपक रखकर तैयार कर लिया और घरों में व्यंजन बनाना शुरू किया। समय होने पर तैयार थाली से दीपक जलाकर भाइयों की आरती उतारने के बाद उन्हे राखी बांध कर मिष्ठान खिलाया गया। भाइयों ने उन्हे अनेक प्रकार के उपहार और आर्शीवाद प्रदान किया। पेरे दिन विभिन्न सड़कों पर बहनों को तैयार होकर राखी बांधते तथा मिष्ठान एवं फल खरीदते देखा गया। पर्व के अवसर पर चीन की निर्मित के बजाय इस बार स्वदेशी राखियां बिक रही थी और उनके दाम पर कम थे।

Related

news 2667638529948659600

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item