राधा कृष्ण के गेटअप में बच्चों ने मनमोहा
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_311.html
जौनपुर। जेसीआई की जेसीरेट विंग द्वारा राधा कृष्ण गेटअप व मटकी डेकोरेशन कम्पटीसन का आयोजन ईशापुर में किया गया। जिसमें बच्चों ने उपस्थित लोगो का मन मोह लिया। इसमें सभी प्रतिभागियो ने मटकी को सजाकर व बच्चो द्वारा राधा कृष्ण की गेटअप मे तैयार होकर भाग लिये। जिसमें जज सरिता मिगलानी द्वारा मटकी डेकोरेशन कम्पटीसन में ज्योति श्रीवास्तव को प्रथम व अकांक्षा द्विवेदी को द्वितीय स्थान दिया गया व राधा कृष्ण गेटअप में अजबीक द्विवेदी व तक्ष बाधवा को प्रथम व लक्ष्य बाधवा व सर्मीद्धी जायसवाल द्वितीय स्थान पर रहें। इसके अलावा नृत्य नाटीका व कटपुतली डांस का भी उपस्थित लोगो ने भरपूर आनन्द लिया। इस अवसर पर बोलते हुये चेयर पर्सन अनीता सेठ ने कहा सभी बच्चो ने बहुत अच्छा प्रदर्शन प्रस्तुत किया है और सभी बच्चे भगवान का रूप होते है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुधा बैंकर, पूनम, स्वर्णीमा जायसवाल, कोडिनेटर ज्योति जायसवाल, सचिव बन्दना गुप्ता, सीमा अग्रहरि, दीपिका, नीलम जायसवाल, मीनाज सेख, मेनका, पिंकी जायसवाल, स्वेता बाधवा, रेनू मौर्या, प्रतिमा, आदि का विशेष योगदान रहा अन्त में कार्यक्रम संयोजक प्रिति गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का सफल संचालन सलमान सेख ने किया।

