अनावश्यक परेशान न कर जनता को राहत दें


जौनपुर । कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने सभी उप जिलाधिकारियों को ग्राम समाज की जमीन पर स्थगन आदेश की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 15 अगस्त तक जिले में अभियान चलाकर प्रतिदिन जाॅच करायी जाय। आगे बकरीद के त्योहार के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाये रखें तथा किसी भी हालत में नया प्रयोग नही किया जाना चाहिए। एनटीभू-माफियाओं पर विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करें। लोक सम्पत्ति अधिनियम, एवं सुसंगत धाराओं के तहत भू-माफियाओं पर मुकदमा भी दर्ज करायें। सभी उप जिलाधिकारी सम्पूर्ण समाधान तहसीलध्थाना दिवस के शासनादेश को पढ़कर कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने वादों का निस्तारण शतप्रतिशत करने का निर्देश दिया। माॅगों के सापेक्ष वसूली कम आने पर नाराजगी व्यक्त किया। सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार र्सम्पूर्ण समाधाधान तहसील, थाना दिवस के प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ करायें। जिलाधिकारी ने 15 दिन के भीतर रोस्टर वार कम्प्यूटर खतौनियां निकालने का निर्देश दिया। एक माह से अधिक आॅन लाइन शिकायतों की समीक्षा किया तथा तत्काल निस्तारित करने का निर्देश दिया। तहसीलों से 409 अपत्तियां आयी है। निस्तारण की आख्या न प्रस्तुत करने जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया। 107,116, 145 में अनावश्यक परेशान न कर जनता को राहत दें।  20 लाख रू0 से अधिक के बड़े बकायेदारों की समीक्षा किया तथा हरहालत में वसूली करने का निर्देश दिया। आय, जाति, अधिवास के प्रमाण पत्रों के बनवाने में तहसीलदार प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियोंध्तहसीलदारों को निर्देशित किया कि किसी भ्ी दशा गलत सूचना न भेजे अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार वाणिज्यकर, उद्योग, विद्युत, आदि विभागों के वसूली मानक के अनुसार 45 प्रतिशत हरहालत में करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने आर.आर.के. को चेतावनी दिया कि सभी लंवित प्रार्थना पत्रां का निस्तारण करायें अन्यथा कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी द्वय आर.पी.मिश्र, रामआसरे सिंह, नगर मजिस्टेªट इन्द्र भूषण वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर प्रियंका प्रियदर्शिनी, केराकत जगदम्बा सिंह, शाहगंज जयनरायन सचान, मछलीशहर रमापति विन्द, बदलापुर कृपाशंकर पाण्डेय, मड़ियाहूं अयोध्या प्रसाद, डिप्ट कलेक्टर विमल कुमार दूबे सहित सभी तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।   

Related

news 8011812681730150349

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item