अपराधियों की जमानत किसी हालत में न हो: डीएम
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_915.html
जौनपुर । कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिलाधिकारी सर्वज्ञरामश्र ने शासकीय अधिवक्ताओं को निर्देशित किया कि किसी भी दशा में अपराधियों का बेल न होने पाये। जिलाधिकारी ने बताया कि सरकारी कर्मचारी,पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले अपराधियों की किसी भी दशा में जमानत न होने पावे। शासकीय अधिवक्ता मुन्ना सिद्दीकी के कार्यों की सराहना किया गया। सिविल अधिवक्ता को निर्देशित किया कि ग्रामसमाज की जमीन पर किसी भी हालत में स्थगन आदेश न मिलने पाये। जेडीसी अभियोजन को वादों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय ने भी शासकीय अधिवक्ताओं को निष्पक्ष एवं प्रभावी पैरवी करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी द्वय आर.पी.मिश्र, रामआसरे सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक द्वय डाॅ. अनिल कुमार पाण्डेय, संजय राय, नगर मजिस्टेªट इन्द्र भूषण वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर प्रियंका प्रियदर्शिनी, केराकत जगदम्बा सिंह, शाहगंज जयनरायन सचान, मछलीशहर रमापति विन्द, बदलापुर कृपाशंकर पाण्डेय, मड़ियाहूं अयोध्या प्रसाद, डिप्ट कलेक्टर विमल कुमार दूबे सहित सभी तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।
