उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के कार्यक्रम की तैयारियां पूरी
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_33.html
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में गुरुवार को वस्तु एवं सेवा
कर आयाम एवं अवसर विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रोफ़ेसर
दिनेश शर्मा आ रहे हैं।संगोष्ठी की तैयारियों को अंतिम रुप देने के लिए
विश्वविद्यालय के अधिकारी,शिक्षक, कर्मचारी आज दिन भर लगे रहे। कार्यक्रम
के विशिष्ट अतिथि नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव एवं पूर्व
आईआरएस गिरीश नारायण पांडेय है।
कुलपति
प्रोफ़ेसर राजाराम यादव में बैठक कर संगोष्ठी के समितियों के सदस्यों को
दिशा निर्देश जारी किया। इसके साथ ही एकलव्य स्टेडियम,संगोष्ठी भवन ,
अतिथि गृह का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।वही इंजीनियरिंग संस्थान
के विश्वसरैया हाल में प्रशासनिक अधिकारियों ने भी बैठक की जिसमें पुलिस
विभाग के अधिकारियों ने अपने अधीनस्थतो को सुरक्षा के लिए निर्देश दिए।
उप
मुख्यमंत्री विश्वविद्यालय में 9:30 बजे प्रातः आएंगे और शाम 3:25 बजे तक
विश्वविद्यालय एवं अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के समन्वय
डॉक्टर अविनाश पार्थिडेकर ने आज समिति के सदस्यों के साथ लगे रहे। डॉ
मानस पांडे,डॉ अजय प्रताप सिंह डॉ अमित वत्स, डॉ मनोज मिश्र, डॉ के एस
तोमर, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर आदि लोग उपस्थित रहे।

