परिषदीय विद्यालयों के बच्चे ड्रेस पाकर चहक उठे

जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को नया गुलाबी रंग का ड्रेस मिला तो उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा। निःशुल्क यूनीफार्म पाकर उत्साहित बच्चों ने ड्रेस को पहनकर अपने खुशी का इजहार किया। इस बाबत प्राथमिक विद्यालय बथुआवर व ताहिरपुर में ड्रेस वितरण कार्यक्रम हुआ जहां मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी रमा पाण्डेय ने अपने हाथों से बच्चों को ड्रेस दिया। तत्पश्चात् उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व विद्यालय के सही प्रबंधन हेतु आम लोगों की सहभागिता जरूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि शिक्षा के बगैर एक स्वच्छ समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। शिक्षा स्तर सुधारने के लिये शासन द्वारा जो भी योजनाएं चलायी जा रही हैं, उनका लाभ छात्रों तक पहुंचाया जायेगा। ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र यादव व देशबन्धु यादव ने कार्यक्रम में आये अभिभावकों को जागरूक करते हुये कहा कि जब आप अपने बच्चों को कान्वेंट स्कूलों में भेजते हैं तो उनको स्कूल भेजने से लेकर होमवर्क कराने तक का काम करते हैं लेकिन परिषदीय स्कूलों में जब अपने बच्चों को भेजते हैं तो नाम लिखवाकर अपने काम का समापन समझ लेते हैं। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित शिक्षक लल्लन उपाध्याय ने किया। अन्त में वरिष्ठ सह समन्वयक सुशील उपाध्याय ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर संयुक्ता सिंह, सह समन्वयक शैलेश चतुर्वेदी, संकुल प्रभारी चन्द्र प्रकाश उपाध्याय, प्रधानपति विनय यादव, श्रीप्रकाश राय, रवि मिश्र, सन्तोष सिंह उपस्थित रहे। इसी तरह अभिनव प्राथमिक विद्यालय कुल्हनामऊ पर प्रधान पूनम सिंह ने बच्चों को ड्रेस वितरित किया। इस अवसर पर विनय सिंह, प्रीति राय, नीलम चौहान, सिन्धुजा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Related

news 3346393212434790762

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item