बहन ने किडनी देकर बचाई भाई की जान, फिर बांधी राखी
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_335.html
आगरा। रक्षाबंधन के दिन बहन ने अपने भाई की जान बचाकर मिसाल पेश की है। भाई की किडनी फेल हो जाने पर बहन ने अपनी किडनी दे दी जिसके बाद उसके भाई की जान बच गई। फिर उसने भाई को राखी बांधकर उनके लंबी उम्र की कामना की।
आगरा की विजयनगर कॉलोनी के रहने वाले विवेक वकील है। उनकी किडनी फेल हो गई। जिसके कारण घर में सब लोग परेशान रहने लगे। पत्नी से लेकर घर में कई सदस्यों ने अपनी किडनी देना चाहा, लेकिन किडनी मैच ना हुई ऐसी स्थिति में पहले बड़ी बहन ने विवेक के लिए किडनी देने की पेशकश की लेकिन उसकी भी किडनी भाई से मैच नहीं हुई। तब जाकर छोटी बहन वंदना ने अपनी किडनी देने का फैसला किया। वंदना की कितनी विवेक से मैच हो गई।
फिर डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट का एक सफल ऑपरेशन किया। आज विवेक अपनी बहन की वजह से जिंदा है। रक्षाबंधन के दिन बहन का भाई पर यह उपकार शायद वे कभी न भूलेंगे। वहीं वंदना भाई के लिए अपनी किडनी देकर बहुत खुश है। वंदना इस काम के चर्चे आज पूरे देश में है क्योंकि वंदना भाइयों के लिए एक मिसाल बन गई है। रक्षाबंधन के दिन वंदना ने अपने भाई को राखी बांध कर उनकी लंबी उम्र की कामना की।