ग्राम प्रधान की तानाशाही से ग्रामीण खफा
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_342.html
जौनपुर। सिरकोनी विकास खण्ड के फरीदपुर ग्राम सभा के प्रधान द्वारा मनमानी और तानाशाही का रवैया अपनाये जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। विकास कार्य में लापरवाही बरत कर चहेतों को लाभ पहुंचाकर लूट पाट किया जा रहा है। बताते है कि फरीदपुर ग्राम सभा में किसी को दरवाजे तक पहुंचना दूभर साबित हो रहा है। ग्रामीण इसकी वजह प्रधान की मनमानी और राजनीति करना बता रहे हैं। चहेतों को लाभ दिया जा रहा है तथा अन्य लोगों के हितों की उपेक्षा की रही है। चाहे नाली हो या चकरोड सभी मनमाने तरीके से अपने व विशेष लोगों के लाभ के लिए कार्य कराया जाता है। दो पहले ग्राम प्रधान में 65 मीटर माप कराकर 30 पाइप गिरवाया था। काम नहीं कराया गया और पाइप आज उठवा लिया गया। ग्रामीणों द्वारा पूछे जाने पर ग्राम प्रधान ने बताया कि कार्य योजना नहीं इसलिये कार्य होना संभव नहीं है। अब सवाल यह है कि कार्य योजना नहीं थी तो 30 पाइप कहां से क्यों मंगाई गयी। मिसिरपुर के चकरोड के ईट क्षतिग्रस्त होकर तितर बितर हो गये हैं। वहां घास फूस का अम्बार है। चकरोड न दुरूस्त कराया जा रहा है न ही सफाई करायी करायी जा रही है। एक ओर जहां केन्द्र सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई पर बल दे रही है तथा प्रदेश सरकार विकास के लिए कटिबद्ध है वहीं फरीदपुर के प्रधान सरकार की मंशा पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं।
