बच्चों में कैंसर के लक्षणों को न करे नजरअंदाज


जौनपुर। लायन्स क्लब द्वारा बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण व पीडियाट्रिक कैंसर जागरूकता शिविर नर्सिंग होम ताड़तला पर लगाया गया। जिसमे लगभग 176 बच्चो की जांच की गई तथा बाल्यावस्था मे होने वाले कैंसर के प्रति सावधान रहने के लिए लोगो को जागरूक किया गया। संस्था अध्यक्ष रामकुमार साहू ने   कहा कि इस स्थान पर प्रत्येक बृहस्पतिवार को प्रातः 10 से 2 बजे तक मरीजो की निशुल्क जांच की जाती है। पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट डा0 क्षितिज शर्मा ने मरीजो की जांच करते हुए कहा कि पीडियाट्रिक (बच्चो) कैंसर के रोगी की संख्या तेजी से बढती जा रही है और ये रोग छः माह से 16 वर्ष की आयु के बीच बच्चो मे पाये जाते है। बाल्यावस्था मे जो कैंसर  होते है वह मुख्यत ब्लड कैंसर, ब्रेन व स्पाइन ट्यूमर, न्यूरोब्लास्टोमा, विल्मस ट्यूमर, लिम्फोमा एवम रेटिनो ब्लास्टोमा आदि बाल्यावस्था मे 90 प्रतिशत से अधिक कैंसर निम्न श्रेणी मे पाये जाते है, इनमे से ज्यादातर कैंसर ऐसे है कि यदि सही समय पर पता चल जाये और सही इलाज पाने से पूरी तरह से रोग से छुटकारा मिल सकता है। क्योंकि बाल्यावस्था मे होने वाले कैंसर का यदि सही उपचार हो जाय तो दोबारा कैंसर होने का अंदेशा कम होता है। डा0 राजश्री नायर ने कहा कि बच्चो मे समय रहते कैंसर को पहचानने के लिए अभिभावक को कुछ लक्षणो जैसे निरन्तर बुखार रहना, हड्डियो मे दर्द रहना, शरीर मे सूजन रहने, मूत्र मे रक्त आने और शरीर या पेट मे गाठ के होने का ध्यान रखना आवश्यक है। बच्चो मे अधिकाश कैंसर के प्रकार का उपचार हो सकता है। यदि कैंसर का समय पर पता चल जाता है तो इस बीमारी का सही उपचार संभव है। रीजन चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि पीडियाट्रिक कैंसर इस समय गम्भीर बीमारी के रूप मे विश्व मे तेजी से बढ़ रहा है इसलिए लायन्स क्लब इन्टरनेशनल ने इस रोग से लोगो को बचाने हेतु इसे स्थाई कार्यक्रम के रूप मे एडाप्ट किया है। डा0 कुमुद शर्मा, शत्रुघन मौर्य, सुरेश चन्द्र गुप्ता, नीलू सेठ, मिदहत फात्मा, महेन्द्रनाथ सेठ, दिनेश कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे। 

Related

news 529543120664041324

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item