जफराबाद में कपड़े की दुकान से हजारों की चोरी
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_378.html
जफराबाद।
कस्बे के शेखवाड़ा मोहल्ले मे खुले जीनत ड्रेसेज की दुकान से रविवार की रात
चोरों ने 25 हजार नगदी समेत हजारों के कीमती कपडे़ चोरी कर जफराबाद पुलिस
को सलामी ठोक गये। दुकान मालिक को चोरी की जानकारी तब हुई जब वह रोज की
भांति सोमवार को सुबह दुकान खोलने गया। लबे रोड इस चोरी की घटना से
व्यापारी भयजदा है।
जानकारी के अनुसार उक्त कस्बे
के शेखवाड़ा मुहल्ले के निवासी रोशन कुरैशी ने जीनत ड्रेसेज के नाम से लबे
रोड दुकान खोल रखी है। रविवार की त्योहारी बाजार की दुकानदारी कर रात्रि 9
बजे दुकान बन्द कर रोशन अपने घर चला गया। इधर पहले से ही रेकी कर चोरों ने
दुकान के पीछे से सीढ़ी के रास्ते दुकान में घुस गये और दुकान में रखा
कीमती रेडीमेड कपड़ा, साड़ियां और गल्ले में रखा 25 हजार नगदी उठा ले गये।
रोशन कुरैशी सोमवार की सुबह जब अपनी दुकान खोला तो अन्दर बिखरा हुआ सामान
देख आवाक रह गया। उसने देखा कि हैंगर पर लटका कीमती रेडीमेड कपड़ें और
साड़ियां तथा गल्ले को देखा तो उसमें रखा लगभग 25 हजार रुपये भी गायब थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की हर पहलू से जांच की तो पुलिस को
दुकान की छत पर एक शर्ट मिला। चौकी इंचार्ज अफरोज आलम का कहना है कि इसी
शर्ट के सहारे चोरी का पर्दा फास जल्द ही हो जायेगा। हालांकि पुलिस ने शर्ट
की निसानदेही पर ही कुछ युवकों को पूछताछ के लिये उठाया है।
व्यापारियों पर भड़के चौकी इंचार्ज।
जफराबाद।
सोमवार की लबे रोड हुई चोरी की जांच करने पहुंचे चौरी इंचार्ज अफरोज आलम
चोरी की घटना की जानकारी लेते समय कस्बे के व्यवसायिक वर्ग के लोगों पर भड़क
गये और कहा कि एक नेपाली जो कि बाजार में रात को गश्त करता था उसे यहां के
बनिया लोग 5 रुपये प्रति दुकानदार नही दे सके। अफरोज़ आलम के उक्त कथन से
एक तरफ जहां कस्बे के दुकानदार नाराज दिखे वहीं दूसरी ओर गैर दुकानदारों ने
उनका जोरदार समर्थन किया।