भैंस चोरी करके भागे चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_397.html
जलालपुर(जौनपुर)
थाना क्षेत्र मेघपुर गांव में भैस चोरी करके फरार हुए एक चोर को पीड़ितों
की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने ले आई और पूछताछ कर रही है।
बताते है कि सोमवार की रात मेघपुर
गांव मे कुछ पशु चोर दरवाजे पर बंधी भैस खोलकर पिकअप पर लाद लिया
किन्तु भैंस का बच्चा छूट गया था। तभी वहाँ घर के पास सोई संगीता,
प्रमीला, पुत्री मेवालाल पटेल ने पशु चोरो को देख लिया। फिर दोनो ने शोर मचाया
इसके बाद ग्रामीणों ने चोरो को दौड़ा लिया। चोर भैंस लेकर भाग निकले।उन्ही
मे एक की पहचान हो गयी थी। लोगों ने इसकी सूचना, पुलिस को दी। थानाध्यक्ष
तहसीलदार सिंह ने उसको उसके घर से पकड़ लिया। पकड़े गए चोर का नाम लालजी
निवासी पुरेवँ गांव है।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष
से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पूछताछ की जा रही है मामला सही पाया गया
तो उसे जेल भेज दिया जाएगा। पिछले कई महीनों से पशु चोरी के आतंक से
पशुपालको मे अपने पशुओ को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

