गरीबी उन्मूलन को लेकर निकाली रैली

जौनपुर । भारत छोड़ो आन्दोलन की 75 वीं वर्षगांठ पर गरीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली में शहरी गरीबी उन्मूलन हेतु केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक किया। रैली में शामिल स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा मलिन बस्तियों में जाकर गरीबी उन्मूलन में सहायक डूडा द्वारा संचालित दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक सामाजिक गतिशीलता एवं संस्थागत विकास के तहत स्वयं सहायता समूहों का गठन करना तथा समूह सेे होने वाले फायदों के विषय में महिलाओं का बताकर जागरूक किया गया तथा शहरी गरीबों को स्व-रोजगार कार्यक्रम अन्र्तगत स्वयं का रोजगार हेतु कम ब्याज पर ऋण प्राप्त करने तथा शिक्षित बेरोजगारों को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के माध्यम से रोजगार के अन्र्तगत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर स्थाई रोजगार प्राप्त करने अथवा स्वयं का रोजगार करने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त के अतिरिक्त लोगों को डूडा द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास (शहरी) व अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी गयी। इस रैली में सामुदायिक आयोजक ऊषा राय, संदीप चैधरी, संदीप सिंह, दिनेश सिंह, मालती वर्मा, किरन गुप्ता सहित डूडा के स्टाफ व भारी संख्या में विभिन्न स्वंय सहायता समूहों की महिलायें शामिल रही।

Related

news 2492596173055265938

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item