नौ दिवसीय हरिकथा का आयोजन 15 अगस्त से
https://www.shirazehind.com/2017/08/15_13.html
जौनपुर।
ऐतिहासिक श्री उमेशोनाथ मन्दिर रासमण्डल के बैनर तले श्रीमद्भागवत हरिकथा
(संगीतमय प्रवचन) का आयोजन 15 से 22 अगस्त तक सुनिश्चित हुआ है। यह आयोजन
मन्दिर परिसर में प्रत्येक दिन सायं 6 बजे से शुरू होगा। प्रवचन जनसंत योगी
देवनाथ करेंगे जिनके कथा का मुख्य विषय ‘पकड़ लो हाथ बनवारी का, नहीं तो
डूब जायेंगे’ है। इस आशय की जानकारी देते हुये आयोजक मण्डल के सदस्य गौतम
सोनी ने बताया कि 15 अगस्त दिन मंगलवार को प्रातः 9 बजे भव्य कलश यात्रा
निकाली जायेगी जो नगर की परिक्रमा करते हुये रासमण्डल स्थित कथा स्थल पर
पहुंचकर समाप्त हो जायेगी। कथा की समाप्ति पर शक्ति यज्ञ व भण्डारे का
आयोजन 23 अगस्त सुनिश्चित है।

