नियमित कर्मचारी संघ ने अपने हित के लिये की बैठक
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_856.html
जौनपुर।
लोक निर्माण विभाग नियमित कर्मचारी संघ की बैठक हुई जहां मण्डल के वरिष्ठ
उपाध्यक्ष/जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने सभी से से कहा कि हम कर्मचारियों के
प्रति सरकार गलत व बदनियति रवैया अपना रही है। हमको एकजुट होकर
शासन-प्रशासन से अपने हित के लिये लड़ना होगा तो हम आर-पार की लड़ाई लड़ने में
पीछे नहीं हटेंगे। साथ ही कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इस
अवसर पर संरक्षक संत कुमार यादव, जिला मंत्री प्रमोद श्रीवास्तव, वरिष्ठ
उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, संगठन मंत्री रामबास यादव, संयुक्त मंत्री शिव
कुमार यादव, कोषाध्यक्ष रामचन्दर यादव, उपाध्यक्ष बसंत के अलावा तमाम
पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।

