असफलता ही सफलता के सही रास्ते पर ले जाती हैः हरिवंश

जौनपुर। नगर के वाजिदपुर तिराहे पर स्थित एक होटल में रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जनपद शाखा के कार्यकारिणी गठन व सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद हरिवंश सिंह ने युवाओं का आह्वान किया कि असफलता से कभी घबराना नहीं चाहिये। असफलता ही सफलता के सही रास्ते पर लाती है। आज क्षत्रियों को तलवार की नहीं, बल्कि कलम की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैं विधवा विवाह को क्षत्रिय समाज में पुनः करने के लिये प्रोत्साहन दे रहा हूं। ऐसे विवाह के लिये तन, मन व धन से मदद भी करूंगा। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि समाजसेवी/उद्योगपति अखिलेश सिंह ने जौनपुर के किसी चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगवाया जाय। इसके लिये सारे खर्च मैं स्वयं वहन करूंगा। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर सिंह व संचालन जिला महामंत्री अश्वनी सिंह ने किया। अन्त में युवा महासभा के जिलाध्यक्ष डा. मनीष सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. अभिशेष सिंह, डा. सुधाकर सिंह, डा. निर्भय सिंह, शोभनाथ सिंह, सरोज सिंह, राहुल सिंह, राकेश सिंह, अनुज सिंह, संतोष सिंह, आशीष सिंह, विनोद सिंह, रत्नेश सिंह, हिमांशु सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Related

news 3992521631723637524

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item