सपा का क्रांन्ति दिवस की जनसभा कल
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_448.html
मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर समाजवादी पार्टी 9 अगस्त को क्रांन्ति दिवस के अवसर पर सरकार की नाकामियों व आजादी के क्रांन्तिकारी सपूतों के बलिदानों के याद में बिगुल फूकेंगी और भाजपा सरकार की नाकामियों की पोल खोलेगी। यह उद्गार पत्रकार नबीसों के बीच जिलाध्यक्ष आशीष यादव पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होने बताया कि समाजवादी पार्टी देश बनाओं-देश बचाओं आन्दोहल के तहत सीटी क्लब में जनसभा का आयोजन किया है। जनसभा में जिले के कोने-कोने से भारी संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजुम पहुॅचेगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य राजपाल कश्यप मौजूद रहेंगे। पूर्व पालिका अध्यक्ष अरूणकुमार दूबे ने लगे हाथ केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की मुखालफत कर कहा कि सपा कार्यकर्ता सरकार की पोल भी खोलेंगे।

