डालिम्स ने दूसरे चक्र में प्रवेश किया

जौनपुर। क्रिकेट एसोसिशन साफ्ट बाल द्वारा जनपदीय चैिम्पयन शिप के तीसरे दिन के मैच में समाजसेवी एएम डेजी ने टीम से परिचय प्राप्त किया व बैटिंग करके मैच का आरम्भ किया । रविवार  का मैच डालिम्स इलेवन, सेवेन ब्रदर्स, पी के पावर, लेम्ब्रा इलेवन, मोहम्मद हसन इलेवन व बलासम इलेवन मे मैच खेला गया जिसमे डालिम्स ने दूसरे चक्र में प्रवेश किया चैम्पीयन सीप का फाइनल मुकाबला 15 अगस्त को 12 बजे दिन में खेला जायेगा और उसी दिन प्रतियोगिता में भाग लिए हुये समस्त खिलाड़ियों में से 16 खिलाड़ियो का चयन आगे की प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा उक्त जानकारी प्रतियोगिता प्रतिनिधि असगर मेहदी खां द्वारा दी गयी है। प्रतियोगिता में सहोयग करने वाले जिला क्रिकेट सिक्रेट्री साफ्ट बाल सै. कासिम आब्दी, एम एम हीरा, अब्बास, बाबू, अजीम नकवी, गाजी अब्बास इत्यादी लोगो ने सहयोग दिया।

Related

news 2727129396564720544

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item