पर्याप्त बारिश से लहलहां रही धान की फसले
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_656.html
जौनपुर। जिले में समय समय पर पर्याप्त बारिश के कारण धान की फसले लहलहां रही है। किसानों को बेहतर उत्पादन होने की आशा है जिससे वे गदगद है। पिछले साल हालातों के मारे किसानों ने जुलाई की बारिश को देख फिर से धान उत्पादन पर ही दांव लगाया है। जुलाई की शुरूआत में धान के लक्ष्य की पूर्ति के लिए परेशान विभाग तो अब खुश हुआ ही है। वहीं आच्छादन सरकारी लक्ष्य के सापेक्ष और बढ़ गया है। धान किसानों ने फिर से धान के रकबा में वृद्धि कर दिया है। पिछले साल जिले में धान की फसल हुई। उत्पादन भी बेहतर हुआ, लेकिन जिस समय फसल बाजार में आई तब तक स्थिति यह थी कि धान गेहूं के भाव भी नहीं बिका। पूरे साल वही 1200 से 1500 रुपये प्रति कुंतल के मूल्यों के चलते किसान काफी हताश रहे और इस साल धान की बजाय अन्य फसलों को बोने की मंशा जून माह के अंत तक पाले रहे। जुलाई शुरू होने के साथ ही एक पखवाड़े तक बेहतर बारिश ने किसानों की मंशा बदल दी। जुलाई में हुई औसतन बारिश के साथ माह के अंत तक फसले लहलहाने लगी। किसानों द्वारा अंत समय फिर धान की रोपाई तो की गई, लेकिन अगस्त माह में भी अब तक पर्याप्त बारिश की स्थिति में किसान और विभाग अभी तक प्रकृति की मेहरबानी को लेकर खुश हैं। बस किसान यही चाह रहे हैं कि बारिश की स्थिति आगामी दिनों में औसतन भी बनी रही तो उत्पादन बेहतर होगा।

