गूंगी बहरी महिला के साथ युवक ने किया दुराचार
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_463.html
जलालपुर (जौनपुर )स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की देर रात्रि में गांव के ही एक व्यक्ति ने गूंगी बहरी महिला के साथ दुराचार
किया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है ।
बताते हैं कि
महिला के परिजन एक गांव के मंदिर पर विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी
आयोजित भंडारे में सम्मिलित होने गए हुए थे। घर पर महिला तथा उसकी पुत्री
अकेली थी ।तभी मौका पाकर गांव का ही एक ब्यक्ति घर मे घुस कर अधेड़ महिला को
डरा धमका कर उसके साथ दुराचार करने लगा। महिला से कुछ दूर सोई उसकी
पुत्री की नींद खुल गयी। और वह यह सब देख जोर-जोर से चिल्लाने लगी। शोर की
आवाज पर पास पड़ोस के लोग जुटते तब तक दुराचारी भाग गया । भंडारे से लौटने
के बाद भुक्तभोगी महिला के जेठ रामआसरे ने घटना की सूचना स्थानीय थाने पर
दिया पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में
जुट गई है।