नवगीत समीक्षा की नूतन दृष्टि भेंट की

जौनपुर। पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 डा0 राजाराम यादव को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा नामित सेंट्रल युनिवर्सिटी मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय, हैदराबाद के कार्य समिति के सदस्य डा0 आलमगीर अली अहमद ने बुधवार को अपनी सद्यः प्रकाशित रचना नवगीत समीक्षा की नूतन दृष्टि भेंट की। कुलपति प्रो0 डा0 राजाराम यादव ने डा0 अहमद को उनकी रचना धर्मिता के लिए बधाई दी। हिन्दी जगत में उनकी प्रकाशित कृति काव्य भाषा विमर्श, हिन्दी आलोचना के अभिनव आयाम, ना हिन्दू न मुसलमान के प्रतिष्ठापरकः कबीर और जायसी की शब्दावली मीमांसा आदि काफी लोकप्रिय हैं। हिन्दी की विभिन्न रचनाओं के सम्बन्ध में कुलपति प्रो0 डा0 राजाराम यादव ने चर्चा करते हुए कहा कि यह हमारे विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। हमारे विश्वविद्यालय के शिक्षक राष्ट्रीय स्तर पर अपनी रोशनी बिखेर रहे हैं। यह शिक्षकों एवं विद्यार्थियों सभी के लिए प्रेरणा का काम करेगा। गौरतलब है कि डा0 अहमद पूविवि से सम्बद्ध शिबली नेशनल पी0जी0 कालेज में हिन्दी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर हैं। इन्हें उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ द्वारा प्रतिष्ठित पुरस्कार कबीर सम्मान से नवाजा जा चुका है।

Related

news 664232475927704795

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item