किशोरी और महिला की चोटी कटने से दहशत
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_482.html
जौनपुर। जिले के शाहंगज तथा जफराबाद थाना क्षेत्र में एक महिला और किशोरी की चोटी गुरूवार को कट जाने से अफवाहों का बाजार गर्म हो गया और अनेक प्रकार की चर्चायें होने लगी। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के शाहपंजा मोहल्ला निवासी स्व. शहबान के घर रात उनकी 17 वर्षीया पुत्री आफरीन की सोते समय रहस्यमय परिस्थितियों में चोटी कटने की खबर से मुहल्लेवासियों में दहशत फैल गयी। उसके चचेरे भाई शकील ने बताया कि आफरीन घर के अन्दर अपने भतीजी के बगल सोयी थी और बाहर का दरवाजा भी बंद था। सुबह उठनें पर आफरीन ने चोटी कटा देखा तो आवाक रह गयी और घबराकर परिजनों बताया। क्षेत्र में चोटी कटनें की पहली घटना प्रकाश में आयी है। शहबान कोतवाली के पूर्व में चैकीदार रहे हैं और अब उनका पुत्र फैजान कोतवाली में बतौर प्राईवेट चालक नियुक्त है। घटना की सूचना मिलते ही ी पुलिस मौके से कटे चोटी को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुटी है। इसी प्रकार जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में निर्मल पत्नी छोटे लाल रात में अपने घर में सोयी थी, कमरे में एक बड़ा छेद था। शुक्रावार को उसके चोटी का कुछबाल कटा पाया गया, काफी खोजबीन के बाद निकट ही एक सांप देखा गया जिसे लोगों ने मार दिया और पुलिस को सूचना दिया। इस घटना को लेकर लोग अनर्गल व अन्धविश्वास की बातें कर रहे है।
