
जौनपुर । विकासखण्ड मछलीशहर के सभागार में सूचना विभाग द्वारा आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष पर तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी के दूसरे दिवस पर कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीओ एजी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर कृषि विभाग के तकनीकी सहायक व प्रभारी विषय वस्तु विश्ेाषज्ञ डा.रमेंश चन्द्र यादव ने कहा कि देश की जनसंख्या की वृद्धि तीब्र गति से हो रही है। इस बदलते परिवेश में वैज्ञानिक तकनीकि खेती से कम लागत में ज्यादा उपज की खेती लाभदायक होती है। खेती की श्रेष्ठ पद्वति वही है जो सबके लिए कल्याणकारी हो समय की मांग को देखते हुए जैविक खेती का अपनाना ही सर्वोत्तम विकल्प है । पशु चिकित्साधिकारी डा0 पी.के.सिंह ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी सिर्फ नेता ही नही अपितु वे पत्रकार एवं लेखक व अच्छे विचारक थे। डा0 सिंह ने पशुपालकों से आग्रह किया कि वर्ष में पशुओं को एक बार कीड़े की दवा अवश्य पिलायें। उन्होंने पशुपालको से कहा कि प्शुओं को माइक्रो एलीमंन्ट पाउडर जरूर दें यह पाउडर पशु अस्पतालों में निःशुल्क दिया जा रहा है। सहायक विकास अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। के.के यादव, अवनीश यादव, समरनाथ, रामकुमार, वुद्धिराम, दिनेश सहित अन्य जन उपस्थित रहे।