ट्रेन से कटकर छात्रा की मौत
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_285.html
जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के गद्दोपुर गांव निवासिनी एक छात्रा की ट्रेन से कटकर मा।ैत हो गयी। बताते हैं कि उक्त गांव की 22 वर्षीया सोनी मौर्य पुत्री लाल बहादुर मौर्य कल्पना डिग्री कॉलेज में बीएड की छात्रा थी । शुक्रवार को वह विद्यालय से घर जा रही थी कि मड़ियाहूं बाईपास से जौनपुर मिर्जापुर रोड पर लगे बन्द फाटक को पार कर रही थी कि उसी समय इलाहबाद की तरफ से जौनपुर आ रही गोदान एक्सप्रेस मौके पर पहुंच गई तथा छात्रा ट्रेन की चपेट में आ गई और मौके पर उसकी मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस लास को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
