सड़क निर्माण कार्य रोक ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

जौनपुर। जफराबाद कस्बे के मोहल्ला ताड़तला में हो रहे सड़क निर्माण कार्य को मोहल्लेवासियों ने शुक्रवार को रोक दिया। साथ ही जिम्मेदारों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया। मालूम हो कि उक्त मोहल्ले में स्थित स्टेट बैंक के पास पिच रोड पर सीसी इण्टरलाकिंग से नया सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। सड़क की ऊंचाई बस्ती वालों के ग्राउण्ड लेबल से काफी ऊंचा हो गया है। जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में उक्त बस्ती के अजय कुमार, विजय कुमार, लालचन्द्र, लल्लन सहित अन्य लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस रहा है। गुरुवार को लोगों ने ठेकेदार से आग्रह किया कि सड़क निर्माण के पहले नाली बनवा दीजिये जिस पर उसने कहा कि यह टेण्डर में नहीं है। इस पर मोहल्लेवासियों ने नगर पंचायत कार्यालय के अधिशासी अधिकारी के नाम प्रार्थना पत्र दिया। स्थिति से अवगत कराते हुये लोगों ने सड़क निर्माण से पहले नाली की मांग किया। शुक्रवार को सुनवाई न होने पर बस्ती के लोगों ने सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया। साथ ही जिम्मेदारों के खिलाफ नारेबाजी करते हुये विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया कि वह निर्माण कार्य की गुणवत्ता से भी संतुष्ट नहीं हैं। इस मामले में पूछे जाने पर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नाली निर्माण वास्तव में जरूरी है। ठेकेदार को नाली निर्माण के लिये आदेशित करने की प्रक्रिया की जा रही है। कार्य को टेण्डर प्रक्रिया के बजाय स्थिति को देखते हुये कराया जायेगा।

Related

news 9010842346438474882

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item