लायंस क्लब ने लगाया पीडियाट्रिक कैंसर जागरूकता शिविर
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_974.html

जौनपुर। लायंस क्लब द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण व पीडियाट्रिक कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ जहां 176 बच्चों की जांच की गयी। साथ ही बाल्यावस्था में होने वाले कैंसर के प्रति सावधान रहने के लिये लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान जहां संस्थाध्यक्ष रामकुमार साहू ने अतिथियों का स्वागत किया, वहीं नवजात शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डा. क्षितिज शर्मा ने मरीजों की जांच करते हुये कहा कि पीडियाट्रिक कैंसर रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यह रोग छः माह से 16 वर्ष की आयु के बच्चों में पाये जाते हैं। डा. राजश्री नय्यर ने कहा कि बच्चों में समय रहते कैंसर को पहचानने के लिये अभिभावक को कुछ लक्षण जैसे निरन्तर बुखार रहने, हड्डियांे में दर्द रहने, शरीर में सूजन रहने, मूत्र में रक्त आने, शरीर या पेट में गाठ के होने का ध्यान रखना आवश्यक है। रीजन चेयरमैन सैय्यद मो. मुस्तफा ने बताया कि पीडियाट्रिक कैंसर इस समय गम्भीर बीमारी के रूप में विश्व में तेजी से बढ़ रहा है। इस अवसर पर डा. कुमुद शर्मा, शत्रुघ्न मौर्य, सुरेश चन्द्र गुप्ता, नीलू सेठ, मिदहत फात्मा, महेन्द्र नाथ सेठ, दिनेश कुमार के अलावा तमाम सम्बन्धित उपस्थित रहे।