हिन्दू युवा वाहिनी ने मनाया अखण्ड भारत संकल्प दिवस

जौनपुर । हिन्दू युवा वाहिनी बदलापुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अखण्ड भारत संकल्प दिवस मनाया। इस दौरान अमर शहीदों के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर कुलदीप सिंह कहा कि 14 अगस्त 1947 के पूर्व क्रांतिकारियों ने अखण्ड भारत मां को आजाद कराने का संकल्प लिया था। उन क्रांतिकारियों ने अखण्ड एवं स्वतंत्र भारत के उस संकल्प को पूरा करने के लिये बलिदान दिया है, उनके सपने को कभी भी धूमिल नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि खंडित भारत को फिर से अखण्ड बनाने की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प दिलाते हुये कहा कि मां भारती को अखण्ड बनाकर ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। आये दिन देश को तोड़ने की साजिश को हिन्दू युवा वाहिनी कभी भी पूरा नहीं होने देगी। इस अवसर पर मुलायम यादव, अमृतेष शर्मा, शिवम शुक्ला, पंकज यादव, अतुल शुक्ला, सत्यम तिवारी, अभिषेक सिंह, सन्त दयाल सिंह, विरेन्द्र गुप्ता, बृजमोहन गुप्ता, धर्मेन्द्र मौर्य आदि उपस्थित रहे।

Related

news 1112830401031522961

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item