योगी सरकार बच्चों की मौत पर राजनीति कर रही हैं : अनुराग मिश्र

 जौनपुर। आम आदमी पार्टी जौनपुर के सभी कार्यकर्ता केन्द्रीय कार्यालय पर एकत्रित होकर कैन्डिल मार्च निकाल कर गोरखपुर बी.आर.डी. मेडिकल कालेज में मरे मासूम बच्चों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही प्रदेश प्रवक्ता डा. अनुराग मिश्र की अगुवाई में केन्द्रीय कार्यालय से निकलकर नगर पालिका चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर जाकर दो मिनट का मौन धारण किया और योगी सरकार हत्यारी सरकार करार दिया।
डा. अनुराग मिश्र ने कहा कि जिस तरह योगी सरकार बच्चे की मौत पर ढांेग रच रहे हैं और वह बता रहे हैं कि बच्चों की मौत आक्सीजन से नहीं जापानी बुखार से हुआ है। यह बड़े शर्म की बात है कि योगी सरकार बच्चों की मौत पर राजनीति कर रही  हैं। इसी क्रम में मीडिया प्रभारी सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने कहा कि योगी के स्वास्थ्य मंत्री को इस्तिफा दे देना चाहिए। बड़े शर्म की बात है कि उनके मंत्री खुद बयान दे रहे हैं कि अगस्त के महीने में बच्चों की मौत इससे ज्यादा होती है। इससे यह साबित होता है कि वह चिकित्सा को लेकर कितने जागरुक हैं। इसी क्रम में जिला सचिव मो0 हैदर खान ने कहा कि मरे हुए बच्चों के परिवार को योगी सरकार को मुआवजा के रुप में 25-25 लाख रुपये देने की मांग पर जोर दिया। इसी क्रम में जिला संगठन संयोजक श्री सोम कुमार वर्मा ने कहा कि वहां के कागजात से जान-बूझकर सरकार छेड़-छाड़ कर रही है। घटना की सही वजह नहीं बता रही है। बच्चों के मौत के जिम्मेदार कौन हैं।
इस मौके पर किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि लोगों से जुड़े हर मामले पर चढ़-बढ़कर मोदी सरकार अपनी आवाज उठाती है अब क्या हुआ मादी जी की बोलती बंद हो गयी। योगी सरकार अगर पोस्टमर्टम करवायी होती तो बच्चों के मौत की सही पुष्टि हो पाती। आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने मांग की कि योगी सरकार जैसे वहां के प्रिन्सपल को सस्पेन्ड किया उसी तरह से स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा ले लेना चाहिए। आम आदमी पार्टी ने कहा कि अगर इनके मंत्री का इस्तीफा नहीं हुआ तो पार्टी हमारी सड़क पर उतर कर आन्दोलन करेगी।
इस कार्यक्रम में शामिल साथी रघुवंश यादव, मो0 आकिल अहमद, हर्षवर्धन, राजेन्द्र सिंह राज, इरफान अहमद, राजेश सिंह राजू, विनोद सिंह, कमलेश गिरि, बबलू गुप्ता, राजेश अस्थाना, शिवचन्द पटेल, रामफेर यादव आदि लोग शामिल रहे। यह उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सूर्यनारायण सिंह मुन्ना ने दी।

Related

news 8922540016765661352

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item