दीनदयाल जी का सपना था कि सारे धर्मो को एक साथ लेके चला जाय

 जौनपुर।  विकासखण्ड मछलीशहर के सभागार में सूचना विभाग द्वारा आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्मशदी वर्ष पर तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी के समापन दिवस पर कार्यक्रम की शुरूवात एडीओ देवेन्द्र पताप सिंह ने पन्डित जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके किया। 
 कार्यक्रम का संचालन करते हुए कृषि विभाग के तकनीकी सहायक व प्रभारी विषय वस्तु विश्ेाषज्ञ डा.रमेंश चन्द्र यादव ने कहा कि पन्डित जी का सपना था कि सारे धर्मो को एक साथ लेके चला जाय। उन्होने कहा कि पन्डित जी एकात्मवाद के पुजारी थे,समाज मे वैचारिक समरसता लाना चाहते थे । अपने विभाग की जानकारी देते हुए कहा कि कृषि घाटे का सौदा नही है अपितु कृषि कार्य को नवीन तकनीकी से किया जाय। डा. रमेश ने आए हुये किसानों से कहा कि रासायनिक उर्वरक की जगह जैविक उर्वरक का प्रयोग करना शुरू करें और कीटनाशक दवाओं की जगह मठठा का प्रयोग करेें । मि़त्रकीट एवं शत्रुकीट के बारें में विस्तार से जानकारी दी। 
           इस मौके पर बोलते हुए एडीओं पंचायत कुवर साहब सिंह ने समाज कल्याण विभाग के तहत चलायी जा रही योजनाओं के बारें में विस्तार से जानकारी दी। 
बीटीएम प्रमोद कुमार उपाध्याय ने अपने विभाग की योजनाओं के बारें मे बताया ।
खण्ड विकास अधिकारी मिनाक्षी देवी ने पन्डित जी के जीवनवृत पर विस्तार से चर्चा की और आये हुए लोगो का आभार व्यक्त किया और प्रदर्शनी में दी गयी जानकारी को अमल में लाने के लिए अपील किया। प्रदर्शनी में पर सोनम एण्ड पार्टी द्वारा लोकगीत के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर एडीओं पचांयत कुवर साहब सिंह, के.के यादव, अवनीश यादव, पवन कुमार, मेवालाल, बच्चुलाल, जगन्नाथ पटेल आदि उपस्थित रहे।

Related

news 8336248498323547816

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item