ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने जताया विरोध
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_582.html
जौनपुर।
उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की बैठक जगदीशपुर
स्थित कैम्प कार्यालय पर अमर बहादुर यादव की अध्यक्षता में हुई। इस दौान
सभी ने जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सफाईकर्मियों की वेतन पे रोल के साथ
प्रधानाध्यापक प्रमाणन सम्बन्धी आदेश देने पर आपत्ति जताया। साथ ही कहा कि
यह विभागीय मूल अधिकारों पर कुठाराघात है। इस अवसर पर अजय लाल मौर्य,
सरताज सिंह, शिवहरी, केशरी प्रसाद, तेज बहादुर, सरोज गौतम, प्रमोद यादव,
मनीष यादव, दिनेश कुमार, सत्य प्रकाश सिंह, अभय कुमार, कुलदीप यादव, लाल
बहादुर आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन रामलाल पाल ने किया।

