कई वाहन धंसने से वाहन चालकों में दहशत

जौनपुर। शहर के शाहजंग पड़ाव के निकट गुरूवार को पूर्वान्ह कई वाहन धंसने से क्षेत्र में दहशत फैल गयी।  सीमेण्ट लदा ट्रक सीवर  पाइप लाइन की जगह  धंस गया इससे स्कूली बच्चे और आस पास के लोगो अपनी जान बचाकर भागे। कुछ देर बाद एक ट्रक बालू लाद कर कुत्तूपुर से आ रहा था कि  पानी टंकी के सामने धंस गया, एक जीप में   दर्जन भर सवारी बैठी थी लेकिन वहां के लकड़ी व्यापारी जीप कोे रोक करयात्रियों की जान बचाई । बताते हैं कि यहां आये दिन वाहन  धंस जाते है तो कही दो पहिया वाहन दुर्धटना का शिकार हो जाता है।  सेन जान्स की दर्जनों छोटे बच्चो की बसे उस रोड से गुजरती हैं किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है अगर इस रोड को बरसात में ही सही नही कराया गया तो बडी दुर्घटना हो सकती है। ज्ञात हो कि   साल भर हो गया हैं सीवर पाइप लाइन डाले लेकिन सड़क नहीं बनायी गयी और मिट्टी डालकर छोड़ने का नतीजा सामने आ रहा है। दुकान दारों ने बताया कि सड़क की खराबी से व्यापार प्रभावित हो रहा है।

Related

news 5457301102989452591

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item