अगस्त क्रान्ति के अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_571.html
जौनपुर। 9 अगस्त 1942 के क्रान्ति दिवस की याद में हिन्दुस्तान शोसलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी एवं लक्ष्मी बाई के कैडरों ने कलेक्ट्रेट परिसर में क्रान्ति स्तंभ पर मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखकर अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहाकि जाने जनजाने व देश विदेश में शहीद हुए गुमनाम स्वतंत्रता के शहीदों एवं वीरांगनाओं की याद में यहां मौजूद लोगों को शपथ लेना चाहिए। 185 साल लगातार स्वतंत्रता की जंग में शहीद हुए अनगिनत लोगों ने हंसते हुए अपने जीवन की कुर्बानी दे डाली। बहनों एवं माताओं ने अपने बेट व भाई की शहादत पर खुशी काइजहार किया। मां कहती थी कि बेटे ने देश के लिए शहीद होकर मेरे कोख को धन्य कर दिया। आज देश के लिए मेरे बेटे ने खून बहाया है। आज की मां बहने भी उन बेटों के खून की कीमत भूल गये है और दो मिनट उनके याद में एक पुष्प नहीं चढ़ाना चाहती। इस अवसर पर डा0 धरम सिंह, मैनेजर पाण्डेय, अर्चना, मनोज, फैजखान,राजाराम, छोटेलाल मौर्य, अजय ंिसह, अवनीश तिवारी, अली कौशर,इमरान आदि मौजूद रहे।

