चोरी का आरोपी चाकू संग गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_409.html
जौनपुर। जफराबाद थाना अन्तर्गत शेखवाड़ा निवासी रोशन पुत्र सनवर अली के दुकान का ताला तोडकर कपड़ा चुराने के मामले में अभियुक्त मो0 जमशेद उर्फ मितवा पुत्र मो0 जावेद निवासी शेखबाडा थाना जफराबाद को उपनिरीक्षक अफरोज द्वारा रेलवे स्टेशन जफराबाद के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से चाकू व चोरी के कपडे़ बरामद होने पर जेल भेजा गया ।

