मारपीट में दो महिलायें गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_390.html
जौनपुर। सिंगरामऊ थाने की पुलिस द्वारा कर्मचारियों से दुव्र्यवहार व मार पीट के मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। अभियुक्ता रुकसाना पत्नी फैयाज व रुबी पुत्री फैयाज निवासीगण लविदाही थाना सिंगरामऊ को उपनिरीक्षक ब्रजेश कुमार त्रिपाठी द्वारा पडाव बस स्टेशन सिंगरामऊ के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहा से रिमाण्ड प्राप्त होने पर जिला कारागार दाखिल किया गया । अन्य अभियुक्तों

