पुलिस की कमाई की वजह से लग रहा जाम

 जौनपुर। पुलिस की कमाई की वजह से शहर के निर्धारित पड़ाव अड्डों पर सवारी ढोने वाले वाहन मनमानी का ताण्डव मचाते हुए चौराहे पर गाड़ियां लगाकर जाम कर रहे हैं और लोगों को आने जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। महिलायें और स्कूली बच्चे सबसे अधिक मुसीबत का सामना कर रहे है। पुलिस की इस ओर से आंखें बन्दर क नागरिकों के समक्ष दुश्वारियां उत्पन्न कर रहे हैं और अधिकारियों की इसमें मौत स्वीकृति समझी जा रही है। शहर के मड़ियाहूं , मछली शहर, केराकत,शाहगंज और बदलापुर पड़ाव पर तो यही नजारा देखा जा रहा है। इन पड़ाव अड्डों पर टेम्पों, बस, आटो, ई रिक्शा तिराहे और चैराहे पर अपने वाहन लगाकर रास्ता अवरूद्ध करते हुए सवारियां भर रहे है। इनकी वजह से चाहे जितनी देर और जितना जाम लगे इसकी परवाह न तो पुलिस करती है न ट्रैफिक के सिपाही। पूर्वान्ह से देर शाम तक यही रवैया देखा जाता है। थानाध्यक्ष और क्षेत्राधिकारी कहां और किसकी निगरानी करते हैं यह पूछने वाला कोई नहीं है। पालिटेकिनक चौराहे पर दिन में कई बार सवारी वाहनों के कारण जाम लगता है लेकिन डग्गामार वाहनों को हटाने की जहमत गवरा नहीं किया जा रहा है। सबसे अधिक दुश्वारियां आटो वालों ने मचा रखा है। पहले सवारी भरने के प्रयास में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उ़ड़ाते हुए जाम लगाने के विरूद्ध पुलिस अधिकारी कार्यवाही का निर्देश नहीं दे रहे हैं। लोगांें का कहना है कि यदि रवैया कामय रहा तो किसी दिन बड़ी घटना होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है।

Related

news 5478354597920092483

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item